बाल दिवस: बाल कलाकारों ने अपने  अभिनय से जीता लोगों का दिल

Arti Jha
2 Min Read

हर कोई अलग-अलग तरीके से बाल दिवस मना रहा है।लेकिन सिनेमा का अपना तरीका होता है।इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम इंडस्ट्री के उन बाल कलाकारों को समर्पित हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हमारा दिल जीता है और कई अवॉर्ड जीते हैं। हमने उन बाल कलाकारों की सूची बनाई है जिन्होंने 2022 में अपने शानदार अभिनय से हमारा दिल जीत लिया है।

  ‘आई एम कलाम’ 

नीला माधब पांडा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आई एम कलाम’ को भी लोगों से खूब सराहना मिली है।इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह पहले ही नेशनल अवॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है।

  ‘तारे ज़मीन पर’ 

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ न सिर्फ बच्चों बल्कि माता-पिता को भी जरूर देखनी चाहिए। अगर अब तक नहीं देखी तो आज अपने बच्चों के साथ बैठकर इस फिल्म को देख सकते हैं.  इस फिल्म में आमिर खान हैं, फिल्म के सीन आपको इमोशनल कर देंगे और अंत में आपको एक सीख देंगे.

‘मासूम’

साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ लोगों को खूब पसंद आई थी।यह फिल्म गोद लिए गए बच्चों की समस्याओं पर आधारित है।फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सुप्रिया पाठक और जुगल हंसराज मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का मशहूर गाना ‘लकड़ी की काठी’ आज भी बच्चों को पसंद आता है।

‘स्टेनली का डब्बा’ 

2011 में अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित स्टेनली का डब्बा की कहानी आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ आपकी आंखों में आंसू भी छोड़ देगी।फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में है जो हमेशा अपने दोस्त का टिफिन खाता है लेकिन अपना लंच खुद कभी नहीं लाता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply