25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु

Arti Jha
2 Min Read

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की यह चौथी फिल्म है और अगर ओटीटी पर रिलीज हुई ‘कठपुतली’ को भी शामिल किया जाए तो यह पांचवीं फिल्म है।  अक्षय के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।  उनकी रिलीज हुई तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई हैं।  ऐसे में अब खिलाड़ी कुमार की सारी उम्मीदें राम सेतु पर टिकी हैं।

 ‘राम सेतु’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है।  दुबई सेंसर बोर्ड के सदस्य उमर संधू ने फिल्म देखी है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।  उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से औसत बताया है।  उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैंने राम सेतु देखा है और फिल्म पूरी तरह से औसत है।  अक्षय कुमार के फैंस को उमर का ये रिव्यू बहुत अच्छा नहीं लग रहा है.  कुछ लोगों का कहना है कि वे सिर्फ फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही देखेंगे।

 बता दें कि इस साल की शुरुआत में होली के मौके पर अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई थी।  पहले दिन 12 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बवाल रही।  इसके बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की हालत और भी खराब हो गई।  सबसे बुरा हाल 11 अगस्त को रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन’ का रहा। अब अगर ‘राम सेतु’ भी एवरेज निकली तो अक्षय कुमार को बड़ा झटका लगेगा।

 ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ नाम के पुरातत्वविद् की भूमिका में नजर आएंगे।  फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में हैं, जिसकी झलक पोस्टर और ट्रेलर में भी देखने को मिली है।  इसके अलावा फिल्म में सत्यदेव कंचन, प्रवेश राणा, हनी यादव और रॉफिक खान भी नजर आने वाले हैं।  ये टक्कर सिनेमाघरों में थैंक गॉड के साथ होने वाली है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply