धनतेरस शुरू होने से पहले आई सोने के दामों में भारी गिरावट लोगों ने करना शुरू किया सोने कि बुकिंग

Arti Jha
3 Min Read

धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में चहल-पहल रही।  सोने-चांदी के बाजार में चमक आने लगी है।  ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नए प्रकार के आभूषण भी खरीदे गए हैं।  उधर, धनतेरस में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की आशंका को देखते हुए लोगों ने एक सप्ताह पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है.  चांदी के भाव में इस बार गिरावट के कारण सिक्के की कीमत भी पिछले साल की तुलना में दो सौ रुपये कम है.  पिछले साल चांदी का सिक्का एक हजार रुपये में बिका था, इस बार आठ से नौ सौ रुपये में इसकी बुकिंग हो रही है।ज्वैलरी दुकानदार राजीव कुमार विवेक कुमार ने बताया कि कुछ लोग आधी रकम एडवांस में देकर भी बुकिंग कर रहे हैं।  उन्हें जिस दिन की बुकिंग होगी उसी के हिसाब से ज्वैलरी दी जाएगी।  सर्राफा संघ के महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस बार 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

 सर्राफा बाजार में धनतेरस, दीपावली को लेकर छोटे-बड़े सभी तरह के दुकानदार अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं.  कोई 10 हजार की खरीदारी पर चांदी का सिक्का गिफ्ट कर रहा है तो कोई डायमंड ज्वैलरी पर 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है.  आभूषण व्यवसायी सौरभ कुमार ने बताया कि तुर्की और सिंगापुर से भी आभूषण मंगवाए गए हैं।  मंदिर के आकार के सोने के हार सहित अन्य नए डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।  अश्विनी कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों को गहनों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है.  बजाज आलियांज इंश्योरेंस फ्री में दिया जा रहा है।  वीआईपी मेंबरशिप भी दी जा रही है।  खरीद से लेकर बिक्री तक किसी भी प्रकार की शिकायत पर नि:शुल्क सेवा देंगे।  इसके अलावा 10 हजार के सिक्कों की खरीदारी पर चांदी का एक सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है, साथ ही 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।  धनतेरस पर, देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग अधिक हो रही है।  इसके अलावा लोग देवी लक्ष्मी की सोने-चांदी की मूर्तियों की बुकिंग कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply