एयरटेल के प्लान की कीमत 499 रुपये और VI के प्लान की कीमत 501रुपये है,जाने किसमे मिला रहा है,बेहतरीन सुविधा

Arti Jha
3 Min Read

भारत के टेलिकॉम इंडस्ट्री में Airtel और VI का अपना-अपना महत्व है।दोनों कंपनियों के यूजर्स बड़ी संख्या में मौजूद हैं। Airtel और Vi दोनों अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान पेश करते हैं।

आज हम आपको Airtel और Vi दोनों कंपनियों के एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। एयरटेल के प्लान की कीमत 499 रुपये और वाई के प्लान की कीमत 501 रुपये है। प्लान की कीमत लगभग एक जैसी ही लगती है, लेकिन क्या उनके पास भी वही सुविधाएं हैं लेकिन 2 रुपये में कुछ और मिल रहा है। 

एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 499 रुपये है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरे महीने के लिए कुल 75 जीबी डेटा देती है।अगर आपका डेटा सेव है तो इस प्लान में 200 जीबी तक रोलओवर डेटा का विकल्प भी मिलता है।साथ ही रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।  एयरटेल इस प्लान में ओटीटी सर्विस भी देती है।

इसमें यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime Video और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल पैक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।इसके अलावा Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।  कंपनी इस प्लान में यूजर्स को हैंडसेट प्रोटेक्शन की सुविधा भी देती है।

Vodafone Idea के पोस्टपेड प्लान की कीमत 501 रुपये है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरे महीने के लिए कुल 90GB डेटा देती है।VI उपयोगकर्ताओं को डेटा सहेजे जाने पर 200 जीबी तक डेटा रोलओवर करने का विकल्प भी प्रदान करता है।कंपनी प्लान खरीदने के साथ ही यूजर्स को 50 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मुफ्त दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को इस प्लान को ऑनलाइन खरीदना होगा।  इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,000 एसएमएस हर महीने मिलते हैं।

VI यूजर्स को 6 महीने के लिए फ्री Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल पैक मिलता है। इसके प्लान में वीआई मूवीज और टीवी का वीआईपी पास भी मिलता है।  इसके अलावा प्लान में दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में 1000+ गेम्स VI ऐप्स और 6 महीने के लिए फ्री हंगामा म्यूजिक जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply