जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली सिनेमाघरों पर हुआ रिलीज,जाने क्या है इस फिल्म की कहानी

Arti Jha
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की पांचवी फिल्म ‘मिली’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।जाह्नवी की अब तक की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की कोशिश की है। किसी में वो पायलट बनी हैं तो कुछ में भूत बनकर दर्शकों को डराने की कोशिश की हैं।वहीं इस बार जाह्नवी कपूर ने मिली नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो 5 घंटे फ्रीजर में समय बिताती है।अगर आपको फिल्म के नाम से जया बच्चन की हिट फिल्म ‘मिली’ याद है तो आपको बता दें कि पुरानी फिल्म का मुथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’ से कोई लेना-देना नहीं है।

‘मिली’ की कहानी ‘मिली नौदियाल’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पिता का नाम निरंजन है जो एक बीमा एजेंट है।सनी कौशल ने फिल्म में मिली के बॉयफ्रेंड समीर का किरदार निभाया था।  फिल्म में मिली नौदयाल के चाचा का किरदार राजेश जैश ने निभाया है, अनुराग अरोड़ा ने सब इंस्पेक्टर सतीश रावत और संजय सूरी ने इंस्पेक्टर रवि प्रसाद की भूमिका निभाई है।  फिल्म में, मिली अपने पिता के साथ रहती है और दोनों एक पिता-बेटी के रिश्ते के साथ-साथ दोस्ती भी साझा करते हैं।  मिली अपने पिता से बहुत प्यार करती है और अपनी बीमारी के चलते दवाओं का भी ख्याल रखती है।

मिली ने देहरादून से बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया है और नौकरी के लिए कनाडा जाना चाहती हैं।  फिलहाल वह अपने शहर के एक रेस्टोरेंट में काम कर रही हैं।  फिल्म की कहानी तब घूमती है जब अचानक एक रात रेस्टोरेंट से निकलते समय उसका मैनेजर गलती से मिली को फ्रीजर के कमरे में बंद कर देता है और वहां से निकल जाता है। ऐसा होने से पहले मिली का अपने पिता से झगड़ा हो चुका है, इसलिए जब मिली देर रात तक नहीं लौटी तो वह परेशान हो जाता है और पुलिस के पास पहुंच जाता है।अब मिली बर्फ जैसी जगह पर 5 घंटे कैसे गुजारेगी, यह देखना बाकी है।यहीं से कहानी शुरू होती है।मिलेगा, कैसे मिलेगा?इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

मुथुकुट्टी जेवियर की यह फिल्म उनकी 2019 की मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है।2019 में, मुथुकुट्टी जेवियर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। मुथुकुट्टी ने अच्छा निर्देशन किया है।  इसके साथ ही जाह्नवी कपूर की एक्टिंग भी आपको पसंद आएगी.  फिल्म के आखिरी 15 मिनट में आपको रोमांच तो मिलेगा लेकिन साथ ही दर्द भी महसूस होगा। फिल्म के साथ आप आखिरी बार से गहराई से जुड़ेंगे। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है और इसके गाने जावेद अख्तर ने लिखे हैं। इस फिल्म के निर्माता जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply