Jio कंपनी ने 5G सेवा को लेकर यूजर्स को दिया जानकारी जानने के लिए पढ़ें, ये खबर

Arti Jha
2 Min Read

Jio और Airtel दोनों कंपनियों ने देश में 5G सेवा शुरू की है।  हालांकि, इसे देश के सभी यूजर्स तक पहुंचने में समय लगेगा। 5G को लेकर अभी भी लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन हैं और आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर रोज नई-नई बातें लिखते रहते हैं।

इनमें से एक बात खास तौर पर कही गई है कि लोगों को 5जी नेटवर्क के लिए नया 5जी सिम लेना होगा, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ आपका पुराना सिम ही 5जी सर्विस देगा और आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं है।  इससे यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि कौन सही कह रहा है और कौन गलत और आखिर में उन्हें 5जी के लिए नया सिम लेना होगा या नही।

जियो ने अब आगे आकर इस कंफ्यूजन को दूर किया है।कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर यह जानकारी दी है, जिससे यह भ्रम अब हमेशा के लिए खत्म हो गया है। जियो ने ट्वीट कर कहा, ‘आपका जियो सिम 5जी तैयार है। आपके माता, पिता और दोस्तों सभी के पास Jio सिम 5G तैयार है। हर जियो सिम सच 5G रेडी है।  आपका स्वागत है।

कुल मिलाकर जियो ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि जियो की 5जी सर्विस के लिए ग्राहकों को कोई नया सिम लेने की जरूरत नहीं है, उनका पुराना सिम उनके फोन में तेज स्पीड से 5जी सर्विस पहुंचाएगा।

Reliance ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी JioTrue5G सेवा शुरू की है। इसके अलावा वाई-फाई आधारित 5जी को राजस्थान के नाथद्वारा में लॉन्च किया गया है।कंपनी यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत 5जी सर्विस दे रही है। इसमें यूजर्स को Jio 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनविटेशन भेजा जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply