विलेन की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ रोचक जानकारी

Arti Jha
3 Min Read

 बॉलीवुड में विलेन की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता आशुतोष राणा भी उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं जिनकी हिंदी बहुत अच्छी है।आशुतोष राणा आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं।  आशुतोष राणा एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं।आशुतोष राणा को हिन्दी साहित्य का बहुत शौक है, वे एक अच्छे कवि ही नहीं एक अच्छे लेखक भी हैं। ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले आशुतोष राणा को पहचान फिल्म ‘दुश्मन’ से मिली।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करने वाले आशुतोष राणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो स्वाभिमान से की थी, जिसके बाद वह ‘फर्ज’, ‘सजीश’ से लेकर ‘वारिस’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आए।  कम ही लोग जानते होंगे कि टीवी और फिल्मों में आने से पहले आशुतोष राणा स्टेज शो में हिस्सा लिया करते थे, जहां उन्होंने रावण की भूमिका निभाई थी।  श10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के एक गांव में जन्मे आशुतोष राणा ने 1998 की साइको थ्रिलर ‘दुश्मन’ में साइको विलेन की भूमिका निभाई थी।  इस फिल्म में आशुतोष ने इस तरह से अपने किरदार की सांस ली कि आज भी लोग इस फिल्म में आशुतोष के किरदार को देखकर डर जाते हैं।

फिल्म दुश्मन में काजोल ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी।  आशुतोष राणा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने ग्यारहवीं की परीक्षा पास की तो उनके गांव में जश्न का माहौल था और लोग ढोल-नगाड़ों से थिरकते थे।आशुतोष राणा एलएलबी की पढ़ाई के बाद कानून की प्रैक्टिस करना चाहते थे।लेकिन किस्मत के दिमाग में कुछ और ही था और आशुतोष ने एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया।आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है।उन्होंने मशहूर अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी की है।  आशुतोष और रेणुका शहाणे की प्रेम कहानी किसी फिल्म की रोमांटिक कहानी से कम नहीं है।करीब 3 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली।  आशुतोष और रेणुका के 2 बच्चे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply