Lava Probuds N11 लॉन्च किया नैकबैंड जाने इसके बेहतरीन  फीचर्स के बारे में

Arti Jha
5 Min Read

भारतीय कंपनी Lava ने हाल ही में एक नया नेकबैंड Lava Probuds N11 लॉन्च किया है।  कंपनी ने इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी है.  Lava Probuds N11 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। 

  डिजाइन- कंपनी ने अपने Lava Probuds N11 को जुगनू ग्रीन, काई ऑरेंज और पैंथर ब्लैक कलर में पेश किया है।  हमें Lava Probuds N11 का पैंथर ब्लैक कलर मिला है।  अन्य नेकबैंड की तरह इसमें भी मैग्नेटिक बड्स मिलते हैं।  दोनों बड्स में ईयरटिप्स भी लगाए गए हैं।  नेकबैंड के बायीं तरफ लावा प्रोबड्स एन11 की ब्रांडिंग रखी गई है, वहीं दाहिनी तरफ वॉल्यूम रॉकर्स, एलईडी इंडिकेटर और प्ले बटन दिया गया है।

चार्जिंग पोर्ट दायीं तरफ भी उपलब्ध है, जिसे अन्य बटनों से अलग जगह पर रखा गया है।  इससे बड्स पर Probuds का लोगो P बना होता है।  कंपनी ने इसका डिजाइन अच्छी क्वालिटी के फाइबर और प्लास्टिक से तैयार किया है।  कुल मिलाकर यह नेकबैंड पहनने के साथ-साथ लुक में भी अच्छा लगा।  यह वाटर रेसिस्टेंट नेकबैंड है जिसके लिए Lava Probuds N11 को IPX6 रेटिंग भी दी गई है।

  परफॉर्मेंस- लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड 12 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है जो थंपिंग बास के साथ पावरफुल साउंड देते हैं।  इसकी रेंज के हिसाब से इसमें अच्छा बास मिलता है, जिसकी वजह से नेकबैंड में हमें बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिली।  कंपनी ने इसमें डुअल कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया है, जो मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है।  यह नेकबैंड ब्लूटूथ 5.2 के साथ आता है ताकि कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत न हो।

Lava Probuds N11 में भी डुअल हॉलस्विच फीचर का फीचर दिया गया है।  इस फीचर की मदद से कान से मैग्नेटिक बड्स को आपस में चिपकाकर बाहर निकालने के बाद म्यूजिक को भी रोका जा सकता है।  इससे बैटरी और मोबाइल डेटा दोनों की बचत होती है।

  इसके अलावा नेकबैंड में प्रो गेम मोड और एनवायरनमेंट नॉइस कैंसिलेशन जैसे अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं।  रेंज के हिसाब से लो लेटेंसी गेमिंग के लिए भी अच्छी है और नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर बढ़िया तो नहीं है लेकिन खराब भी नहीं है।  इससे हमें कॉल करने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई।

बैटरी – लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड 280 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, कंपनी के मुताबिक इसमें 42 घंटे तक का प्लेटाइम मिल सकता है।  हालांकि हमने इसे 42 घंटे तक नहीं सुना लेकिन 15 दिनों में हमने इसे लगभग 35 घंटे तक सुना होगा।  इसके बाद भी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी और अभी भी रिव्यू लिखे जाने तक उनकी बैटरी बाकी है।  इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है, लावा के मुताबिक यह 10 मिनट में चार्ज हो सकता है और 13 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।  हालांकि, हमने इसे सिर्फ एक बार फुल चार्ज किया और उसके बाद चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

  हमारी राय- लावा प्रोबड्स एन11 में कंपनी ने शानदार साउंड और बैटरी के साथ कई अच्छे फीचर्स दिए हैं, जो इसे बाजार में मौजूद अन्य नेकबैंड से अलग एक प्रो नेकबैंड बनाता है।  हालांकि, इसका मुकाबला सोनी या जेबीएल से नहीं होना चाहिए क्योंकि इनके नेकबैंड काफी महंगे होते हैं।

  यह निश्चित रूप से इस श्रेणी में नाव या अन्य कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है।  इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है, हालांकि हमारा मानना ​​है कि अगर कंपनी इसकी कीमत थोड़ी कम रखती है तो ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकती है.  Lava Probuds N11 में 1 साल के बजाय कुल 14 महीने की वारंटी दे रहा है।  साथ ही गाना का सब्सक्रिप्शन भी एक महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है।  इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लावा प्रोबड्स एन11 को 5 में से 4 स्टार देते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply