जाह्नवी  कपूर की फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है, नहीं कर पाई 7 दिनों में कुछ खास कमाई

Arti Jha
3 Min Read

जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली ने रिलीज के सात दिन पूरे कर लिए हैं।इस एक हफ्ते में कुछ खास दर्शकों पर इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया है।’मिली’ कहानी को लेकर कम और खराब कलेक्शन को लेकर ज्यादा चर्चा में है।  जी हां, यह फिल्म दर्शकों के टिकट खिड़की पर आने को तरस रही है। फिल्म ‘गुड लक चेरी’ के बाद फैंस जाह्नवी के सिनेमाघरों में आने को तरस रहे थे।ओटीटी पर रिलीज हुई ‘गुड लक चेरी’ में जाह्नवी कपूर की अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा.  इसके बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि जाह्नवी ‘मिली’ के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाएंगी, लेकिन फिल्म के कलेक्शन कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

फिल्म मिली की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही।  4 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता नजर आया। शनिवार और रविवार की छुट्टियों में फिल्म के कलेक्शन में कुछ इजाफा हुआ। दूसरे दिन यानी पांच में फिल्म ने 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने और दो करोड़ की कमाई की यानी कुल कमाई 64 लाख रुपये रही।लेकिन इसके बाद फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई।

चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर करीब 35 लाख रह गया।  पांचवें दिन (गुरु नानक जयंती) छुट्टी होने के बावजूद फिल्म को कमाई के मामले में कोई खास बढ़त नहीं दिखी।पांचवें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 2.43 करोड़ पर बंद हुआ क्योंकि ‘मिली’ ने इस दिन महज 34 लाख की कमाई की छठे दिन एक बार फिर ‘मिली’ के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने छठे दिन 27 लाख का बिजनेस किया।  

अब सातवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 25 लाख तक की कमाई की है। यानी एक हफ्ते में माइली ने 2.91 करोड़ का बिजनेस किया है।

30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में तीन करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ है।आपको बता दें कि ‘मिली’ बोनी कपूर द्वारा निर्मित फिल्म है।  इसकी कहानी मिली नौदियाल नाम की लड़की के जीवन पर आधारित है, जो एक दिन फ्रीजर में फंस जाती है। वह चिल्लाती है, चिल्लाती है लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ सकता क्योंकि उसकी आवाज तक कोई नहीं पहुंच सकता। उसे बचाने के लिए सनी कौशल (विक्की कौशल का भाई) और उसके पिता (मनोज पाहवा) जमीन और आसमान को एक कर देते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply